इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस ने गोवंश तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां जावर थाना क्षेत्र के डोंगरी गांव के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक पिकअप वाहन से करीब 30 गोवंश जब्त किए हैं। पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पांचों आरोपी पिकअप वाहन में 30 गोवंशों को ठूंसकर भर के ले जा रहे थे। 

सुकून की नींद में धुआं की चुभन: घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुई राख

मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि यह गोवंश कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे। फिलहाल पूरे मामले की जावर थाना पुलिस जांच कर रही है। 

शहडोल में पशुओं की अवैध तस्करी कर रहा ट्रक पलटा

अजयारविंद नामदेव, शहडोल। इधर शहडोल-रीवा मार्ग मर पशुओं की अवैध तस्करी कर रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चार मवेशी भैंसा की मौत हो गई है। वहीं 12 से अधिक मवेशी घायल हुए है। बताया जा रहा है कि मवेशी से लदा ट्रक छत्तीसगढ़ से मवेशी लेकर यूपी बूचड़खाना जा रहा था। 25 से  ज्यादा संख्या में मवेशी लोडकर वाहन तस्करी कर रहा था। ट्रक मालिक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

सुकून की नींद में धुआं की चुभन: घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुई राख

बता दें कि शहडोल जिले में लंबे समय से पशु तस्करी का कारोबार चल रहा है। अभी हाल में ही एसपी की स्पेशल टीम ने पशु तस्करों के खिलाफ़ कार्रवाई की थी, बाबजूद पशु तस्करी का कारोबार नहीं थम रहा है। ये पूरा मामला गोहपारू थानां क्षेत्र के सरहिट गांव का है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-