चंकी बाजपेयी, इंदौर। Indore Crime: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Financial Capital Indore) के आजाद नगर पुलिस (Azad Nagar Police) ने देर रात चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन को रोका। जिसमें से हजारों रुपए की अवैध बियर बरामद (Illegal beer recovered) हुई। इतना ही नहीं इसमें चार राज्यों की अलग-अलग नंबर प्लेट भी जब्त की है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

आइए पूरा मामला जानते हैं

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि, अवैध रूप से मादक पदार्थ और शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी के तहत आजाद नगर पुलिस ने एक चार पहिया वाहन को रोक कर चेकिंग की। जिसमें 540 लीटर की 20 पेटी बियर बरामद हुई है। पकड़े गए दो युवकों से पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम दीपक चौरसिया निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग, और दूसरे ने योगेंद्र सोलंकी मूल रूप से उज्जैन का रहने वहां बताया।

मामले में पुलिस ने चार राज्यों की अलग-अलग नंबर प्लेट भी बरामद की है। जिससे मामला और संदिग्ध हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है। साथ ही आरोपियों ने कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H