हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के साईखेडी गांव के एक अधेड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने खंडवा बडौदा राजमार्ग पर धरना देकर जमकर प्रदर्शन किया। सूचना के बाद मौके पर एएसपी मनोहरसिंह वारिया भी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंच गये। एसपी धर्मराज मीणा के जांच के आदेश और टीआई रामेश्वर ठाकुर समेत तीन पुलिसकर्मियों के पुलिस लाइन अटैच करने के बाद मामला शांत हुआ। मृतक 50 वर्षीय सतीश कोलते का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया।
दरअसल किराना दुकान में अवैध शराब और अवैध पटाखे की सूचना पर पुलिस दबिश देने पहुंची थी। इस दौरान अचानक अधेड़ का स्वास्थ्य बिगड़ गया। अचेत अवस्था में शख्स को तबाडतोड भीकनगांव पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीकनगांव लेकर पहुंची थी। जहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है की साईखेड़ी में अधेड की दुकान पर अवैध फटाखों और अवैध शराब की दबिश देने भीकनगांव पुलिस पहुंची थी। इस दौरान घबराहट के कारण हार्ट अटैक से अधेड की मौत हो गई।
थाने के सामने धरना दे रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। भीकनगांव थाने से 5 किलोमीटर दूर साईखेडी में सतीश देवीदास कोलते (50) किराना दुकान चलता था। एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि साईखेडी में किराना कारोबारी के यहां शराब व पटाखे अवैध रूप से मिले हैं। सारे मामले की वीडियोग्राफी कराई गई है। ग्रामीण और परिजनों ने जांच की मांग की है। हम जांच करा रहे हैं। यदि कोई दोषी होगा तो उन पर कार्रवाई होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक