शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिसका उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसका ताजा मामला प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिला. यहा प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 5 दुकानों को सील कर दिया.
दरअसल राजधानी के काजी कैंप बैरसिया रोड, सिंधी कॉलोनी, सलीम चौक, गुरूनानक वार्ड में सोमवार को में कई दुकानें कोरोना कर्फ्यू लागू होने बावजूद खुली रहीं. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 नॉनवेज की दुकान, 2 किराना दुकानों को सील कर दिया.
इसे भी पढ़ें- प्लाज्मा थेरेपी के लिए इस जिले में कमिश्रनर ने तय किए रेट, नहीं चलेगी अब निजी अस्पतालों की मनमानी
बता दें कि प्रशासन के बार बार हिदायत के बाद भी राजधानी के कई क्षेत्रों में दुकानें खुल रही हैं. साथ ही गलियों में जमकर खरीददारी भी हो रही है. जबकि कलेक्टर अविनाश लवानिया ने 17 मई की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है.
इसे भी पढ़ें- फिल्म एक्टर सोनू सूद ने मदद के लिये बढ़ाये हाथ, ट्वीट कर कहा-जल्द पहुंचेगी टीम
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें