मनोज सिंह ठाकुर, होशंगाबाद।  मानव सेवा के लिये मशहुर एक्टर सोनू सूद ने होशंगाबाद के 50 परिवार के लोगों को मदद का आश्वासन दिया है.शहर में ल़ॉकडाउन के कारण रोज कमाने खाने वाले मजदूर परिवार के समक्ष खाने के लाले पड़ गए हैं. उनके मदद के लिए शहर के किसी भी संस्था संगठन के लोग आगे नहीं आए. ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए शहर के एक युवक ने फिल्म एक्टर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई है.

सोनू सूद ने इस पुकार को तुरंत सुन लिया और उन्होंने इन लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.सोनू सूद के आश्वासन के बाद गरीब परिवारों में उम्मीद की एक किरण पैदा हो गई है.

उनकी मदद के लिये एक टीम पहुंचेगी

मामला शहर के रसूलिया वार्ड नंबर 22 के क्षेत्र में करीब 50 लोगों का है, जो मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं. लॉकडाउन के चलते घर से बाहर नहीं निकलने के कारण काम धंधा बंद है, वहीं परिवार के भोजन की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है. भूख के मारे सभी परेशान थे, तभी मोहल्ले के एक व्यक्ति पंकज राठौर ने उनकी मदद की. इन सभी मजदूरों को अपनी ओर से भोजन की व्यवस्था करवा रहे थे. जब उसके खुद के पैसे खत्म हो गए तो पंकज ने अपने मोबाइल से फिल्म कलाकार सोनू सूद को ट्वीटर पर ट्वीट किया और उनकी परेशानी सुनाई. तुरंत सोनू सूद ने सभी को सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी मदद के लिये एक टीम पहुंचेगी.

Read More : कोरोना कर्फ्यू में बिना वजह निकलने वाले लोगों को अस्थाई जेल में दी ऐसी सजा

रोज कमाने खाने वालों के सामने भूखों मरने की नौबत

बता दें कि पिछले साल कोरोना लॉकडाउन में जरूरतमंद गरीब लोगों की बहुत से संस्था संगठन के लोगों ने मदद की थी. ऐसे संस्थाओं ने शहर के गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करा दी थी. शायद ही कोई जरूरतमंद घर बचा होगा जिसे सहायता न मिली हो. पर इस वर्ष लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए शहर के कोई संस्था संगठन के लोग सामने नहीं आ रहे हैं जिससे रोज कमाने खाने वालों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है.

Read More : रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले मैक्स अस्पताल के संचालक सहित 3 पर रासुका की कार्रवाई