सतना. पुलिस ने जिले के एक सरपंच की थाने में जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से गंभीर रूप से घायल सरपंच ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई है। परिजनों ने इस मामले पर आक्रोश जताते हुए दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ग्राम ककलपुर सरपंच की पत्नी एवं ग्रामीणों ने ताला थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. 26 फरवरी को सरपंच कुछ फरियादियों के साथ थाने गया था, जहां पैरोल के दस्तावेज के संबंध में जानकारी लेनी चाही थी। पैरोल का एक दस्तावेज सरपंच के पास भी जेल से भेजा गया था। लिहाजा उसी के संबंध में थाने में भेजे गए दस्तावेज की जानकारी लेने वह फरियादी के साथ गया था। थाने में सरपंच व फरियादियों को बैठा लिया। शाम को जबरिया शराब पिला कर मारपीट की गई.

परिजनों का आरोप है कि फर्जी मुकदमा कायम कर सरपंच सहित दो फरियादी को भी जेल भेज दिया। जमानत पर वापस आने के बाद सरपंच की हालत खराब थी। उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सरपंच के साथ वीरेंद्र कुमार द्विवेदी और अखिलेश साकेत के साथ भी मारपीट की गई। उन पर भी फर्जी मुकदमा कायम किया गया.