सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में काटजू अस्पताल को लेकर सियासत शुरु हो गई है. काटजू अस्पताल में लोकार्पण के समय लगी पट्टिका में नाम होने से पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की नाराजगी सामने आई थी. जिसके बाद शिलालेख बदलकर दूसरी लगाई, जिसमें पूर्व मंत्री का भी नाम शामिल किया गया. हालांकि फीवर क्लाीनिक के हो चुके उद्घाटन के बाद फिर उद्घाटन होने पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आपत्ति जताई है.

इसे भी पढ़ें ः MP में बेखौफ बदमाश, सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, भगवान सहित 10 लाख रुपए किए पार

दरअसल, राजधानी में नवनिर्मित डॉ. कैलाश नाथ काटजू शासकीय सिविल हॉस्पिटल के फीवर क्लीनिक का आज पूर्व मंत्री उमाशंकर उद्घाटन करने पहुंचे थें. जहां पीसी शर्मा के विरोध के बाद उन्होंने उद्घाटन का कार्यक्रम बदलकर फीवर क्लीनिक का अवलोकन के किए. हालांकि मामले को लेकर पीसी शर्मा और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता आमने-सामने आ गए. पूर्व मंत्री ने कहा फीवर क्लीनक का पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने ने उद्घाटन कर दिया है, तो फिर सीएम का अपमान क्यों. उन्होंने कहा कि यह सब डॉक्टरों पर दबाव बनाकर किया गया. जनता ने नकार दिया फिर इस तरह का काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, विधायक आरिफ मसूद और भूरिया सहित कई गिरफ्तार

आपको बता दें कि काटजू अस्पताल के लोकार्पण के समय पूर्व मंत्री उमाशंकर को न बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. हालांकि उनकी नाराजगी के बाद शिलालेख को बदलकर दूसरी लगाई गई, जिसमें उनका नाम शामिल हो गया. वहीं दूसरी तरफ इसी अस्पताल में फीवर क्लीनिक का उद्घाटन करने की भी योजना बनाई थी, जिसका कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने विरोध किया. बाद बीजेपी नेता ने सिर्फ अवलोकन किया. वहीं विवाद की स्थिति न बने इसके लिए अस्पताल के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

इसे भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश के ये दो शहर यूनेस्को की हिस्टोरिक अर्बन लैंडस्केप स्केप स्कीम में शामिल