शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में नशे और ड्रग्स को लेकर सियासत गरमाई हुई है। कैबनिटे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के ड्रग्स को लेकर दिए बयान के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाये है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और महाराष्ट्र प्रभारी कुणाल चौधरी ने सोशल साइट X पर लिखा- विजयवर्गीय ने कहा “मेरे पास नशे के सौदागरों की डिटेल्स है, #प्रतापगढ़ से आता है नशा और कठोरतम कार्रवाई की जरूरत है जिसमें भोपाल पुलिस के हस्तक्षेप की जरूरत है” यह बयान मंच से @CMMadhyaPradesh के सामने मंच से बोले कैलाश विजयवर्गीय।

कितना शर्मनाक है कि समाज और परिवार नशे में बर्बाद हो रहे हैं और जनप्रतिनिधि जानते हुए भी भ्रष्टाचार में लिप्त राजनीति की रोटियां सेक रहे हैं। सीधा सवाल- क्या @DrMohanYadav51 , @DGP_MP और #भोपाल_पुलिस अपने मंत्रीजी से नशे के सौदागरों के पते लेकर कठोर कार्यवाही करेंगे? सरकार आपकी, पुलिस आपकी। फिर पकड़ने में समस्या क्या है? समस्या- “चोर भी आपका”। कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कांग्रेस हमेशा अपराधियों को बचाने का काम करती है। कांग्रेस चाहती है कि अपराधियों की सूची और ठिकाने सार्वजनिक कर दिए जाए ताकि अपराधी छिप जाए लेकिन केंद्र की और प्रदेश की सरकार अपराधियों को कुचलने का काम कर रही है।

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: आरोपी की तलाश में MP पहुंची महाराष्ट्र पुलिस, फरार शिवकुमार के कई तार मध्यप्रदेश से जुड़े,

शिवराज का उतराधिकारी कौन ? बुधनी विधानसभा उम्मीदवारों के पैनल में बेटे कार्तिकेय का नाम, दिल्ली तय करेगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m