राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हमीदिया के नाम बदलने की सिसायत जारी है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- आरिफ मसूद आपको यह बता देना चाहता हूं कि आपको भारत का इतिहास पता नहीं होगा नवाब की कोई भी प्रॉपर्टी भोपाल के अंदर नहीं थी। भोपाल के अंदर जो भी प्रॉपर्टी थी वह राजा भोज की प्रॉपर्टी थी। राजा भोज ही भोपाल के मूल राजा थे और भोपाल की बसाहट और भोपाल की यह बड़े तालाब में निर्माण यह सब राजा भोज ने कराया था।
भारत में विलय का नवाब ने विरोध किया था
नवाब ने तो एक तरह से राजा भोज और रानी कमलापति की संपत्ति को हड़पी था और उनकी संपत्ति को हड़पने के बाद इसका मिसयूज किया। जब भारत आजाद हुआ उसे आजादी के बाद यह इतने ही वफादार थे। एहसान फरामोश तो हमीदुल्लाह साहब थे, अगर वह नहीं थे तो जब दुनिया के सारे राजा महाराजा अपनी-अपनी रियासतों को भारत में विलय कर सरदार वल्लभभाई पटेल के साथ देश के तिरंगे का झंडा बुलंद करने के लिए सब आगे बढ़ रहे थे, तब वे सामने क्यों नहीं आये। यह कहना गलत है कि नवाब की जागीर है, नवाब की कोई जागीर नहीं थी।
बचा कौन रहा है यह देखना पड़ेगा
ड्रग्स लैंड जिहाद और सारे जेहादियों को कुचला जाएगा, सभी को नेस्तनाबूत किया जाएगा। आरोपियों के साथ फोटो होना अलग बात है, फोटो तो कभी भी किसी कोई भी खिंचवा लेता है, पर बचा कौन रहा है यह देखना पड़ेगा। किसी भी कीमत पर बचने नहीं दिया जाएगा। हमने कार्रवाई धीमी की जिससे गिरोह को पकड़ना चाह रहे थे, अब और सामने आएंगे। जिस तरह उस पर कार्रवाई की है वैसे ही मध्यप्रदेश सरकार इन सब पर चुन चुन कर कार्रवाई करेगी और यह अभियान देशभर में चल रहा है।
डॉक्टर मोहन का नशा मुक्ति मध्यप्रदेश बनाने का अभियान के तहत पकड़े गए ध्यान रखिए। हमारी सरकार केवल भाषण नहीं दे रही बल्कि नीचे तक कौन भारत के बेटा बेटी है। मध्य प्रदेश के बेटा बेटियों में नशा परोस रहा है ऐसी नस्ल की और परोसने वालों को जेल में डाल रही है। यह मोहन यादव की सरकार है।
हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी: High Court and जिला कोर्ट के बीच सामंती और गुलाम जैसे संबंध, दोनों के बीच
सबका नाम बदलने की आवश्यकता
भोपाल नवाब विवाद मामले में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि- भोपाल नवाब ने भारतवर्ष में विलय होने की सहमति नहीं दी। देश आजाद होने के बाद भी भोपाल रियासत में तिरंगा झंडा नहीं फहराने दिया गया। जिस नवाब ने भारत के लोगों पर गोली चलवाई ऐसा नवाब देशभक्त नहीं हो सकता। उसके नाम से कोई भी स्थान इमारत हो, सबका नाम बदलने की आवश्यकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें