धर्मेंद्र ओझा, भिंड। भिंड ग्वालियर इटावा हाइवे को सिक्स लाइन बनाने की मांग पर हाल ही में भिंड दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह इस मांग को लेकर मेरे साथ दिल्ली चले और में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सिक्स लाइन मंजूर कराने का प्रयास करूंगा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बयान पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा कि बड़ी हास्यास्पद बात है कि केंद्र सरकार के मंत्री को सिक्स लाइन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहारा लेना पड़ रहा है।
इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा में उनकी चल नहीं रही, इससे अच्छा जब वो कांग्रेस में थे तो कांग्रेस के लोग उनकी सुनते तो थे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने स्थानीय नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यहां कई भाजपा नेताओं ने अपनी अपनी फेसबुक आईडी पर कभी सिक्स लाइन मंजूर होने की पोस्ट डाली तो कभी डीपीआर बनने की बात कही। वहीं प्रशासन का अलग बयान आता है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि बड़ा शर्म की बात है कि हाइवे को सिक्स लाइन बनाने की मांग को लेकर संतों को भी सड़क पर उतरना पड़ा, आखिर यहां की जनता को गुमराह क्यों किया जा रहा है, शासन प्रशासन स्पष्ट करें और औपचारिक रूप से घोषणा करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक