राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Aam Aadmi Party Convenor Arvind Kejriwal) द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के पहले पुजारियों को 18 हजार रुपए महीने देने की घोषणा पर मध्यप्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। प्रदेश की सत्ताधारी बीजेपी के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है। मामले को लेकर बीजेपी-कांग्रेस की ओर से अलग अलग प्रतिक्रिया आई है।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि- दिल्ली में केजरीवाल मॉडल फेल हो गया है। केजरीवाल बताएं 10 साल में उन्होंने क्या किया है। केजरीवाल 10 साल में कुछ नहीं कर पाए और अब घोषणा कर खाली फॉर्म भरवा रहे है। कहा- ‘आप’ से पुजारियों को कुछ नहीं मिलने वाला है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता कर्नल ईशान ने कहा कि- केजरीवाल बताएं कब देंगे, बताएं कैसे देंगे, यह सिर्फ चुनावी घोषणा है। ऐसी घोषणाएं केजरीवाल कई बार करते आए हैं। इससे जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।

घोषणा पर तत्काल अमल हो तो केजरीवाल होंगे सबसे बड़े हिंदूवादी नेता: संत पुजारी संघ के अध्यक्ष बोले- नहीं देंगे

बड़ी खबरः संविदा शिक्षकों को नए साल का तोहफा, अतिथि शिक्षकों को भर्ती में मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m