हेमंत शर्मा, इंदौर। उत्तरप्रदेश की तर्ज पर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में मुस्लिम कॉलोनियों के नाम बदलने की मांग उठी है। यह मांग किसी और ने बहीं बल्कि सनातनी विधायक गोलू शुक्ला ने की है। उन्होंने इस संबंध में महापौर को पत्र लिखा है। पत्र में मुस्लिम कॉलोनियों के हिंदू नाम भी सुझाए हैं। इसी के साथ ही अब कॉलोनियों के नाम पर सियासत शुरू हो गई है।
उनकी मानें तो इंदौर के मियां भाई की चाल का नाम अब श्रीराम नगर होगा। फिरोज गांधी नगर जय मल्हार नगर बनेगा। खातीपुरा का नाम रघुनाथपुरम, जबरन कॉलोनी का नाम सरस्वती नगर और हाथीपाला का नाम बदलकर बजरंग सेतु रखा जाएगा। विधायक गोलू शुक्ला ने मुस्लिम कॉलोनी सहित कुछ अन्य कॉलोनियों के नाम बदलने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मांग की है। विधायक गोलू शुक्ला ने कहा मियां भाई की चाल का क्या मतलब उस कॉलोनी में सनातनी हिंदू रहते है तो फिर मुस्लिम नाम क्यों ? गोलू शुक्ला अपने नाम के आगे सनातनी लगाते है। इंदौर के विधानसभा क्षेत्र 3 से बीजेपी के विधायक हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m