शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में तबादलों से बैन हटाने का फैसला लिया। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक ने इसे लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए तंज कसा है। आरिफ मसूद ने कहा कि सरकार ने नया उद्योग शुरू कर दिया है। पहले चोरी छिपे हो रहा था, अब औपचारिक तौर पर होगा।
जान से मारने की धमकी देने वाले BJP नेता को कहा बच्चा
BJP नेता कृष्णा घाड़गे ने हाल ही में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी दी थी। इसका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने कहा था कि “विधायक आरिफ मसूद यहीं मारा जाएगा। भोपाल के पाकिस्तानी एजेंटों को हम अपनी जाति बताकर मारेंगे। पाकिस्तान के एजेंट भोपाल में है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा”। इस बयान पर मसूद ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा है कि कुछ बच्चे हैं जो अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसा कह रहे हैं।
लव जिहाद पर कही ये बात
राजधानी में एक के बाद एक हो रहे लव जिहाद को आरिफ मसूद ने कहा कि बच्चियों के साथ हो रहे मामले शर्मसार करने वाले हैं। इन पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। हर चीज में मजहब को लाना सही नहीं है।
ट्रांसफर पर मसूद के बयान पर भाजपा का पलटवार
ट्रांसफर पॉलिसी पर कांग्रेस विधायक के तंज कसने पर भाजपा ने पलटवार किया है। प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि “कांग्रेस समेत मसूद अक्ल के अंधे हैं। उन्हें 15 महीने के कांग्रेस शासन काल को देखना चाहिए। कमलनाथ सरकार में मंत्रालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था। ट्रांसफर उद्योग कमलनाथ ने चलाया था। उन्होंने जो किया, उन्हें वही दिखाई देगा। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सुशासन की सरकार है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से विकास के लिए कसावट के लिए तबादले किए जाते हैं।”
जिहादी मानसिकताओं को संरक्षण देते हैं आरिफ मसूद
लव जिहाद को लेकर दिए बयान पर भाजपा ने आरिफ मसूद ने तीखा हमला बोला। अजय सिंह यादव ने कहा, “आरिफ मसूद जैसे कई ऐसे नेता हैं जिन्हें सोचना चाहिए कि आखिर एक धर्म विशेष से जुड़े धर्म विशेष के खिलाफत में ऐसे मामले क्यों हो रहे हैं? आरिफ मसूद समेत अन्य नेता यह भी कान खोलकर सुन लें कि मध्य प्रदेश की सरजमीं पर किसी भी प्रकार की जिहादी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लव जिहाद में पीड़िताओं के साथ दुष्कर्म और इसके लिए प्रदेश में फांसी की सजा है। कांग्रेस को यह भी समझना चाहिए कि यह एक संगठित अपराध है जो जिहादी मानसिकता के लोगों के द्वारा किया जा रहा है। ऐसे लोगों को भाजपा सरकार में बख्शा नहीं जाएगा।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें