
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में मुस्लिमों की तर्ज पर हिंदुओं को भी चैत्र नवरात्रि 2025 में छुट्टी की हिंदू संगठनों की मांग पर सियासत शुरू हो गई है। सबसे पहले यह मांग संस्कृति बचाओ मंच ने उठाई थी। उनकी मांग पर कांग्रेस और बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई है।
धर्म विशेष को टारगेट
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप अहिरवार ने कहा- कोई भी कर्मचारी जो हिंदू धर्म का होता है, वह सब दफ्तर या किसी भी संस्थान, प्रतिष्ठान में जाता है तो अगरबत्ती लगता है। पूजा अर्चना करता है, उसके बाद अपने काम शुरू करता है। मतलब जहां भी काम कर रहे हैं उसके पहले ही पूजन अर्चन करता है। अब जो भी हिंदू संगठन यह मांग कर रहे हैं वह RSS की भाषा बोल रहे हैं। कहा कि ऐसे ही बीजेपी और RSS एक धर्म विशेष को टारगेट करने का काम करते हैं।
कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता, नरेंद्र सलूजा ने कहा कि-सभी व्यक्तियों को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन रमजान के समय विशेष सुविधा देने का कोई आदेश सरकार की ओर से नहीं है। अनऑफिशियल तरीके से शिथिलता दी जाती है। अब जो मांग हिंदुओं के लिए उठ रही है वह जागरूकता का उदाहरण है। अनऑफिशियली सही लेकिन ऐसी रियायत हिंदुओं को भी मिलना चाहिए, जो मिलती नहीं। रही बात कांग्रेस की तो कांग्रेस का चरित्र हमने देखा है। दिग्विजय सिंह ने सुंदरकांड का विरोध किया था। ज्ञापन आंदोलन किया था। राजेंद्र सिंह कांग्रेस विधायक साधु संतों महामंडलेश्वर का मजाक उड़ाते हैं। कांग्रेस नेता तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, यह मौलवी मौलाना पर नहीं बोल सकते।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें