राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पीएम मोदी की कैबिनेट में बुधवार को नए मंत्रियों ने शपथ ले ली है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पहला बदलाव है. कांग्रेस की सरकार गिराकर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्री बनने में प्रदेश में सियासत भी शुरु हो गई है. कांग्रेस ने सिंधिया के शपथ लेते ही उनपर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा, सिंधिया को गद्दारी की इंस्टामेंट की आखरी किश्त पूरी.

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्री पद शपथ लेते ही मप्र कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सिंधिया पर निशाना साधा है. सलूजा ने ट्वीट करते हुए कहा, गद्दारी की इंस्टालमेंट की आख़री किश्त पूरी. पूरे 15 माह जूते घिसवा कर, घर-घर माथा टिकवाकर, आरएसएस कार्यालयों में हाजरी भरवाकर, ऐसे समय मंत्री बनाया जब देश भर में केन्द्र सरकार और उसके मंत्रियों के प्रति ग़ुस्सा चरम पर है. उन्होंने कहा कि मंत्री रोज कोपभाजन बन रहे है. यह तो इनाम नहीं धोखा है.

आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश में 15 महीने की कांग्रेस सरकार को गिरा कर अपने 22 विधायकों को लेकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सिंधिया को बीजेपी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. आखिर में यही हुआ कि सिंधिया को पहले बीजेपी के कोटे से राज्यसभा भेजकर उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बना दिया गया.