प्रह्लाद सेन, ग्वालियर। कोरोना काल में जहां मध्य प्रदेश की जनता त्राहि माम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ जनता इस संकट के समय में अपने प्रतिनिधियों को भी खोज रही है. जिसका ताजा मामला ग्वालियर में देखने को मिला. यहां लोगों ने कांग्रेस विधायक लाखन सिंह के गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए हैं.
ग्वालियर के भितरवार से कांग्रेस विधायक लाखन सिंह के लापता होने के पोस्टर में लिखा है कि विधायक तीन महीने से लापता हैं. जब ये मंत्री थे तो अपनी लाल बत्ती का रौब दिखाने के लिए पूरे महीने पनिहार घाटीगांव मोहना में दिखाई देते थे. लेकिन अब वे लापता हैं. वहीं पोस्टर में विधायक जी की सूचना देने वाले को उचित ईनाम देने की बात लिखी गई है.
बता दें कि कांग्रेस विधायक लाखन सिंह कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में मंत्री पद पर थे. अब उनके गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि महामारी में विधायक जी कहां गायब हो गए हैं.
कई नेताओं के लग चुके हैं लापता के होने के पोस्टर
गौरतलब है कि इसके पहले भी राजधानी भोपाल संसदीय क्षेत्र से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के गायब होने के पोस्टर लग चुके हैं. वहीं जबलपुर सांसद राकेश सिंह के भी कुछ दिन पहले गुमशुदगी के पर्चे लगे थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें