अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में मेडिकल कॉलेज से कैंसर यूनिट हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे को लेकर जनता में भारी आक्रोश है, अब सोशल मीडिया पर भी इसका विरोध तेज हो गया है। इस बीच कांग्रेस विधायक की चुप्पी के बाद शहरभर में एमएलए सिद्धार्थ कुशवाह के गुमशुदगी होने के पोस्टर चस्पा किए गए हैं।   

क्या लिखा है पोस्टर में

शहर में लगे पोस्टर में लिखा गया है कि ‘तलाश गुमशुदा तलाश’ विधायक सतना की तलाश, सतना से छिन रहा कैंसर यूनिट विधायक जी गुम, सतना का शुभचिंतक। आपको बता दें कि शहर के मुख्य इलाकों में लगा लापता विधायक का ये पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रहा है।

READ MORE: जिन्नी के लिए दर-दर भटका किसान, सोशल मीडिया में डाला पोस्ट, फिर..

दरअसल, सतना मेडिकल कॉलेज के 550 करोड़ के बजट को घटाकर 383 करोड़ रुपये कर दिया गया है। जिसके चलते कैंसर यूनिट समेत कई महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रोजेक्ट से हटा दी गई हैं। कैंसर यूनिट हटाये जाने के बाद जिले के लोगों में काफी आक्रोश भी है, जिसके चलते अज्ञात लोगों ने सतना विधायक गुमशुदगी के पोस्टर शहरभर में लगा दिए हैं।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H