शिखिल ब्यौहार, भोपाल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारा चुनाव के दौरान चर्चा में रहा। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव से लेकर कई राज्यों के उपचुनाव में इस नारे की गूंज सुनाई दी। इसका असर अब मध्य प्रदेश में भी देखा जा रहा है, जहां चुनावी दौर के बाद भी इससे जुड़े पोस्टर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। आज राजधानी भोपाल में ऐसा ही एक पोस्टर लगा हुआ दिखा, जिसमें ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के साथ बांग्लादेश में हो रही हिंसा का भी विरोध किया गया और संदेश दिया कि पड़ोसी देश की तरह यहां गलती नहीं होनी चाहिए। 

दरअसल, हिंदू संगठन ने एक पोस्टर लगाए हैं जिसमें सीएम योगी की तस्वीर है। वहीं बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- “एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे। बांग्लादेश वाली गलती यहां नहीं होनी चाहिए।” बता दें कि भोपाल में दुनिया का सबसे बड़ा इज्तिमा चल रहा है। इस बीच इस तरह के पोस्टर से सियासी पारा हाई हो गया।

कांग्रेस ने कहा कि भोपाल का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर का ध्यान रखना चाहिए। पोस्टर लगाए जा रहे हैं, ऐसे में पुलिस कहां हैं? यह पोस्टरबाजी आखिर कौन कर रहा है, इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए। 

बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने पोस्टर को लेकर कहा कि बांग्लादेश नहीं बनने देंगे। यहां सब का सम्मान है। इस तरीके की कोई बात करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ‘एक रहेंगे-सेफ रहेंगे’ बिल्कुल सही बात है। कोई भी शर्त यहां बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राजधानी में लगे ‘वक्फ बोर्ड हटाओ-भारत बचाओ’ के पोस्टर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, की ये कार्रवाई

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m