इंदौर. शहर में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली बिल बकायादारों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला देपालपुर क्षेत्र के गौतमपुरा में सामने आया है. जहां बिजली का बिल 42 हजार रुपए बकाया होने पर एक बाइक की कुर्की की गई. कुर्की की बाइक को तहसीलदार द्वारा नीलाम कर बिल की राशि वसूल की गई. अधिकारियों की मानें तो प्रदेश का यह ऐसा पहला मामला है, जहां किसी संपत्ति की कुर्की कर बिल की अदायगी करवाई गई.
इसे भी पढ़ें – 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे 21 सरपंच, कलेक्टर ने लगाई रोक
42 हजार बकाया राशि के लिए बाइक की कुर्की
इंदौर ग्रामीण के अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया कि जिले के देपालपुर की जामगोद चंबल की रहने वाली जानकी का 42 हजार रुपये बिजली बिल बकाया था. कंपनी द्वारा लगातार बकाया बिजली बिल के लिए तकादा किया जा रहा था. जानकी बाई बिल नही भर पा रही थी. डीआरए एक्शन के तहत तहसीलदार के अधिकार अनुसार संपत्ति का मुआयना किया गया. संपत्ति में एक टू व्हीलर मिली, जिसे कुर्की की कार्रवाई कर मूल्य निकाला गया. बाइक की कीमत 15,650 रुपय आंकी गई. नीलामी में बाइक की बोली 15 हजार से शुरू की गई. गांव के तीन लोगों ने बोली लगाई. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले सोमेश कुमार के नाम 15,650 रुपए में बाइक कर दी गई. बाइक नीलामी की राशि बिल की बकाया राशि में जमा की गई.
इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh: “Will Convene with Company Operators and Freight Services”: Md. Akbar on strike of Cement transport chain
इस कार्रवाई से बकायादार लें सबक
ग्रामीण यंत्री ने बताया कि यह प्रदेश की पहली कारवाई है. बिजली बिल के बकायादार जो बिल नहीं भर रहे हैं, इस कार्रवाई से वे सबक लें और बिल अदा करें. कंपनी के उच्च अधिकारियों ने इस कार्रवाई में शामिल कर्मचारियों की प्रशंसा की है.