न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पंचायतों के उप निर्वाचन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. 1 जनपद सदस्य और 1 सरपंच के लिए 11 सितंबर को मतदान हाेगा. जिसके लिए मतदान दलों रवाना कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत अनूपपुर के वार्ड क्र. 14 (ग्राम पंचायत निमहा, पयारी नं. 02 एवं सोहीबेलहा) में जनपद सदस्य निर्वाचन के लिए 9 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बोदा में सरपंच पद के लिए 3 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के तहसीलदारों को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है.

निर्वाचन कार्य के लिए नायब तहसीलदारों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है. जिनके साथ स्वास्थ्य और पुलिस की टीम भी तैनात की गई है. मतदान केंद्र में मतदाता सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान करेंगे। मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों में सुरक्षित पहुंच गए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m