हेमंत शर्मा, इंदौर. झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा को निर्वाचन प्रक्रिया में नवाचार और मतदाता जागरूकता के लिए बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2024-25 से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में प्रदान किया.

सुश्री मीणा ने झाबुआ जिले में भगोरिया उत्सव के दौरान ‘चुनावी काका-चुनावी काकी’ जैसे अनोखे शुभंकरों का उपयोग किया. जो पारंपरिक परिधान में ग्रामीणों को मतदान के प्रति प्रेरित करते दिखे. इस प्रयास ने जिले में मतदाता जागरूकता को नई ऊंचाई पर पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- ‘अशोक चिन्ह के रचनाकार दीनानाथ भार्गव को मिले उचित सम्मान’, बेटों ने सरकार से की मांग, प्रतिमा स्थापित करने समेत की यह अपील

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “झाबुआ कलेक्टर का यह सम्मान मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है. उनके प्रयास लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.”

इसे भी पढ़ें- इतिहास में पहली बार! 13 लोगों की जान लेने वाली ‘खूनी बस’ कोर्ट में पेश, जज ने कैंपस में बस के पास खोला कोर्ट रूम

कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने अन्य सम्मानित अधिकारियों और प्रतिभागियों को भी उनके कार्यों के लिए बधाई दी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m