शब्बीर अहमद, भोपाल। शिवराज कैबिनेट की मंगलवार को होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण मामलों पर निर्णय लिये जाएंगे। बैठक में मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना लागू करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत पाँच साल में मत्स्य उत्पादन में 1.70 लाख टन की वृद्धि का लक्ष्य है। केंद्र सरकार योजना के लिए 289 करोड़ रूपये देगी। इसमें हितग्राहियों को इकाई लागत 40 से 60 फीसदी तक अनुदान के रूप में स्वीकृत की जायेगी।

इसके साथ ही अक्टूबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने के दौरान अति कुपोषित बच्चों को दूध वितरण के 22.61 करोड़ रूपये दुग्ध महासंघ को देने पर भी कैबिनेट में निर्णय लिया जायेगा।