सुरेश कुमार पांडेय, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला जेल में बंद एक कैदी की आज जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने जेल प्रबंधन पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
रियल एस्टेट व्यवसायी के घर ED का छापा, सुबह से चल रही कार्रवाई से हड़कंप
परिजन पहुंचे तब तक मौत हो चुकी थी
दरअसल गडहरा निवासी अनुज प्रताप दुबे बीते 8 माह से जिला जेल में बंद थे। शहर में विभिन्न जगहों पर चोरी के आरोप में कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उन्हें जिला जेल में बंद कराया था। परिजनों को आज सूचना मिली कि जेल में बंद अनुज की तबीयत खराब है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तब तक कैदी की मौत हो चुकी थी। यह खबर लगते ही बड़ी संख्या में मृतक के परिजन जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट के सामने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
MP में महंगे गिफ्ट पर सियासतः कांग्रेस का आरोप- सीधा सीधा भ्रष्टाचार का लाइसेंस, बीजेपी का पलटवार-
होगी घटना की मजिस्ट्रियल जांच
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस भी पहुंची है। करीब 8 घंटे तक चले हंगामा के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को बैठा कर समझाइश दी तब जाकर परिजन मानें। आर्थिक मदद के रूप में परिजनों को ₹50 हजार दिए गए हैं। वहीं मृतक की बेटी को संविदा के रूप में जिला अस्पताल में काम दिया जाएगा। घटना की मजिस्ट्रियल जांच होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें