भोपाल। मध्य प्रदेश की जेल में बंद अपराधियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद की गई है। उनके हाथों में हथकड़ी की जगह पेट्रोल पंप का नोजल देने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सेन्ट्रल जेल के बाहर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया है। यहां कर्मचारी कोई और नहीं बल्कि जेल में बंद कैदी होंगे। उन्हें इसके लिए सैलरी भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय जेल के निकट जेल पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के सहयोग से इस की शुरुआत की गई है। इसे जेल विभाग की जमीन पर बनाया गया है। 

इस पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कैदी ओपन जेल के होंगे और उन्हें हर रोज 500 रुपए दिए जाएंगे। हर शिफ्ट में 9 कैदी पंप पर काम करेंगे। पेट्रोल पंप का पूरा प्रबंधन जेल प्रहरियों के हाथ में रहेगा। जिन कैदियों का आचरण अच्छा होगा, उन्हें ही पंप पर काम दिया जाएगा। कंपनी ने सभी कैदियों को ट्रेनिंग दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m