रेणु अग्रवाल, धार. पीथमपुर सेक्टर-1 में यूनियन कार्बाइड के कचरे विरोध को लेकर सुबह से ही स्थिति तनावपूर्ण रही. देर शाम जब पुलिस बल धन्नड क्षेत्र के राऊ पीथमपुर मार्ग पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची तो उन्होंने पुलिस बल पर पथराव कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए, जबकि ASP बाल-बाल बच गए. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई लाठी चार्ज नहीं किया गया. फिलहाल, स्थिति अभी काबू में है.

यूनियन कार्बाइड कचरे को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कचरे के पीछे भू माफियाओं का खेल है. आनन फानन में कचरे को पीथमपुर शिफ्ट किया गया. सरकार ने ऐसी चोरी क्यों कि, मंत्री विजयवर्गीय कह रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं था. पीथमपुर, इंदौर, धार जिले में दहशत है, लोग खुदको आग लगा रहे हैं. कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया को रोका जाना चाहिए.

बीजेपी पागल हाथी की तरह कर रही काम

पीसीसी चीफ ने कहा कि सीएम और कैलाश विजयवर्गीय कह रहे है कि 25 साल में जहरीला तत्व खत्म हो चुका है. क्या ये लोग वैज्ञानिक हैं जो इन्हें पता है कि अब कचरा जहरीला नहीं है. रामकी कंपनी के आसपास के 10 किलोमीटर का एरिया पहले ही प्रदूषित हो चुका है. बीजेपी पागल हाथी की तरह काम कर रही है। जनता के लिए कुछ करने की बजाय सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है. मोहन यादव को कचरा निष्पादन रोकना चाहिए. किसी को भी हिंसक आंदोलन नहीं होना चाहिए, लोग जलने लगे है अब तो सरकार को जागना चाहिए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m