दमोह। दमोह उपचुनाव में उमा मिस्त्री की तलैया में सोमवार को चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जमकर विरोध हुआ. डीजे और टेंट हाउस एसोसिएशन के सदस्यों ने सीएम शिवराज को चुनाव बहिष्कार की तख्ती दिखाई.

दरअसल मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट उपचुनाव होने हैं. शिवराज के दौरे के दौरान उमा मिस्त्री की तलैया के डीजे और टेंट एसोसिएशन के सदस्यों और स्थानीय जनता ने हो रहे उपचुनाव को लेकर सीएम शिवराज के काफिले के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी, जिसमें लिखा था कि “चुनाव में नहीं है कोरोना- शादी विवाह में है रोना, चुनाव का बहिष्कार, पेट पर पड़ रही मार”.

ये भी पढ़ें- अजब एमपी की गजब पुलिस: एक ही हथकड़ी में कोरोना पॉजिटिव और निगेटिव आरोपी को ले गई जेल, देखें वीडियो

सीएम के दौरे के चलते मुस्तैद पुलिस प्रशासन ने बल का प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को दूर खदेड़ा. हालांकि मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है.

ये भी पढ़ें- एमपी उपचुनाव: दमोह के दंगल में शिवराज, राहुल के लिए मांगे वोट

बता दें कि सोमवार को सीएम शिवराज सिंह उपचुनाव के मद्देनजर दमोह विधानसभा पहुंचे थे. यहां उन्होंने कई सभाओं को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट मांगे. वे रात 9 बजे रजक समाज के कार्यक्रम, मसीही समाज सम्मेलन, अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन, कर्मकांडी पंडितों की बैठक, सिंधी समाज के सम्मेलन, स्वर्णकार समाज सम्मेलन जैसे कई कार्यक्रम में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- BREAKING: एक मकान में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक

17 को होगी वोटिंग

बता दें कि मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर आगामी 17 अप्रैल उपचुनाव होने हैं. जिसके परिणाम 2 मई को आएंगे. जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी अपना समीकरण बैठने में लगे हुए हैं. दमोह सीट पर कांग्रेस ने अजय टंडन को और बीजेपी ने राहुल सिंह लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है. दमोह सीट से राहुल लोधी कांग्रेस से विधायक थे, राहुल ने कांग्रेस ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिसके बाद से यह सीट खाली हुई है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें