एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना शहर में मंगलवार को बिजली उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। स्मार्ट मीटरों से परेशान होकर सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता शास्त्री पार्क से विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय तक सड़कों पर उतर आए और जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध रैली की खास बात यह रही कि यह किसी राजनीतिक संगठन की नहीं, बल्कि आम जनता और उपभोक्ताओं की स्वतःस्फूर्त पहल थी। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए, जो अपने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर विरोध जता रहे थे।
READ MORE: अंधविश्वास ने ली महिला की जान: तांत्रिक निकला सुपारी किलर, जबलपुर में भी हत्या की वारदात को दिया था अंजाम, आरोपी गिरफ्तार
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग जबरन पुराने, सही-सलामत और सटीक रूप से चल रहे मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में अत्यधिक बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। कई मामलों में तो बिल हजारों से सीधे लाखों तक पहुंच गए हैं। प्रदर्शन के दौरान दिए गए ज्ञापन में कुछ उपभोक्ताओं के बिलों के उदाहरण भी पेश किए गए। गजनई निवासी जितेंद्र रघुवंशी का बिल ₹2.62 लाख, लक्ष्मीनगर निवासी अभिषेक सेन का ₹13,500 और कुलदीप ओझा का ₹30,195 बताया गया। इन उपभोक्ताओं का कहना है कि वे पहले के मुकाबले कम खपत कर रहे हैं, फिर भी बिल तीन से चार गुना तक बढ़ गए हैं।
READ MORE: चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला: 100 मीटर तक घिसटती रही, RPF जवानों ने सूझबूझ से बचाई जान
महाप्रबंधक को सौंपे गए ज्ञापन में उपभोक्ताओं ने मांग की है कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और जहां-जहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, वहां उन्हें हटाकर पुराने मीटरों को पुनः स्थापित किया जाए। उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया और समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो वे उग्र आंदोलन शुरू करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन और विद्युत विभाग की होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें