देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के भोजपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। यहां उल्टी दस्त से परेशान बच्चे की इंजेक्शन लगाने के चंद घंटों बाद मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, 16 साल के मासूम को पेट दर्द और उलटी-दस्त की शिकायत हुई। जिसके बाद परिजन इलाज के लिए सुबह सात बजे से औबेदुल्लागंज स्वास्थ्य केंद्र में भटकते रहे। दर्द से तड़पते बेटे को लेकर पहुंचे तो कोई भी डॉक्टर वहां मौजूद नहीं था। नर्स ने बिना डॉक्टर से पूछे बच्चे को 2 इंजेक्शन लगा दिया और दवा दे दी। जिसके 2 घंटे बाद ही मासूम की मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि समय पर इलाज नहीं मिलने से नाबालिग की मौत हुई है। अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। अगर अच्छे से इलाज होता तो वह बच जाता।
वहीं औबेदुल्लागंज स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ अमृता जीवने ने इस पूरे मामले पर कहा कि बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। डॉक्टर ने मरीज को नहीं देखा और नर्स ने इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पता करवाते हैं। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक