अनिल सक्सेना, रायसेन। अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका अमला और भाजपा नेता आमने-सामने हो गए. दरअसल, गुरुवार को नपा ने सब्जी दुकान पर बुलडोजर चलाकर तहस-नहर कर दिया. इसके विरोध में भाजयुमो पूर्व जिला संयोजक सहित अन्य कार्यकर्ता सांची रोड पर धरने पर बैठ गए. हालांकि, तहसीलदार की समझाइश के बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन खत्म किया.

बता दें कि सांची रोड पर एक शख्स ने सब्जी की दुकान लगा रखी थी, जिसे हटाने के लिए नपा सीएमओ सुरेखा जाटव बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचीं. जहां दुकान हटाने को लेकर विवाद हो गया. सब्जी बेचने वाले का आरोप है कि उसे दुकान हटाने के लिए नपा ने कोई सूचना या नोटिस नहीं दी, सीधे बुलडोजर चला दिया. जिससे उसका करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें- ‘BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ…’, जानिए उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने क्यों कही ये बात

उसका कहना है कि मुख्य बाजार के सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर सैकड़ों दुकानें है. इसके अवाला नगर पालिका के आसपास अतिक्रमण किया हुआ है, लेकिन वहां से अतिक्रमण नहीं हटाया गया और ही उसे पहले सूचना दी गई. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही भाजयुमो पूर्व जिला संयोजक शुभम उपाध्याय और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध जताते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए.

इसे भी पढ़ें- अतिक्रमण को लेकर एक्शन में मंत्री जी… प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा- मुक्तिधाम और मंदिरों की जमीन से जल्द हटाया जाएगा कब्जा

बाद में तहसीलदार की समझाइश के बाद विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ. इस मामले में नगर पालिका CMO का कहना है कि दुकान अतिक्रमण कर लगाई है, वह तिराहा की सड़क है. जहां से पुलिसकर्मी और क्लेक्ट्रेट के कर्मचारी निकलते हैं अतिक्रमण होने और दुकान पर आने वाले लोगों से रास्ता बाधित होता है. इसकी शिकायत पर अतिक्रमण हटाया गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m