शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है जहां राजगढ़ में कर्ज न चुकाने पर दलित युवकों को तालिबानी सजा दी गई। दबंगों ने मुंह काला कर चप्पलों की माला पहनाई और पीट-पीटकर गांव में जुलूस निकाला।
उधार की रकम न लौटाने पर दबंगों ने दी सजा
पूरा मामला 13 मई को कुरावर थाना क्षेत्र में हुई। दरअसल, छाबड गांव निवासी महेश कुमार के पिता ने दबंगों से 6 लाख रुपए उधार लिए थे। पीड़ित ने बताया, “रकम लौटाने की तैयारी चल रही थी। लेकिन इससे पहले ही दबंगों ने उनकी पुश्तैनी 10 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। जब हमने उनसे कहा कि एक बीघा जमीन ले लें और बाकी पैसे एडजस्ट कर लें, तो वे लोग नाराज हो गए और हमारे साथ ऐसा सलूक किया।”
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल
पीड़ित ने आगे बताया कि “13 मई को दबंगों ने मुझे और मेरे साथी को खेत पर ही पकड़ लिया। हमारे कपड़े उतारकर मुंह काला कर दिया। रस्सियों से हांथ बांधकर जूते-चप्पलों की माला पहनाई और फिर पूरे गांव में घुमाया। गांव में उस समय यज्ञ-हवन चल रहा था, इसलिए थाने नहीं गए।” घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया।
पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले को लेकर शुरू में यह बताया कि युवक नशे की हालत में गांव में पहुंच गया था और वहां विवाद की स्थिति बन गई थी। लेकिन मामला बढ़ने के बाद थाना प्रभारी ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही।
टीआई ने दी जानकारी
थाना प्रभारी संगीता शर्मा ने इस मामले पर कहा, “गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया था कि गांव के दो युवकों के साथ दबंगों ने अमानवीय कृत्य किया। इस संबंध में बीट प्रभारी को भेजकर पीड़ित को थाने में तलब किया। पूछताछ में पता चला कि फरियादी अनोखी लाल और उसके भतीजे महेश को जूतों की माला पहनाकर, मुंह काला कर, जुलूस निकालकर मारपीट की। यह भी मालूम चला है कि अनोखी लाल के पिता ने दबंगों से जमीन गिरवी रखकर 6 लाख रुपए कर्ज लिए थे।”
पांच आरोपी गिरफ्तार
टीआई ने आगे बताया, “इस मामले में चंदर सिंह गुर्जर, सूरज गुर्जर, खेमसिंह गुर्जर, हिम्मत सिंह गुर्जर और राम बाबू गुर्जर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 296, 115 (2), अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इन्हें रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया है।”
SP ने की शिकायत करने की अपील
वहीं राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि “सभी से पूछताछ जारी है। सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा। जरुरत पड़ने पर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।” उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी ऐसे कृत्य करता है तो पुलिस में शिकायत करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें