शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले सरकारी कर्मचारियों से लेकर अफसरों पर कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज राजगढ़ में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए SDM के रिश्वतखोर रीडर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने नामांतरण का मामला निपटाने के नाम पर घूस मांगी थी। पैसे लेने के दौरान ही टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

सिंगाजी महाराज का निर्माणाधीन मंदिर गिरा: मलबे में दबने से मजदूर की मौत, 4 घायल

दरअसल, फरियादी अयाज बेग मिर्जा नामांतरण ने नामांतरण का प्रकरण लगाया था। इसे खारिज करने के लिए वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा था। सारंगपुर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एसडीएम के रीडर शक्ति सिंह ने मामला निपटाने के नाम पर 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने भोपाल लोकायुक्त टीम से कर दी। 

कलेक्टर कार्यालय में कुर्की के आदेश: कलेक्ट्रेट के 17 AC और 70 पंखे, टेबल-कुर्सी भी किए गए सीज, जानिए क्या है पूरा मामला…

आज आरोपी 5000 हजार रुपए की किश्त ले रहा था। इसी दौरान जाल बिछाकर लोकायुक्त ने उसे ट्रैप कर लिया और रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी के पास से पैसे जब्त कर लिए गए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m