शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश केराजगढ़ जिले के खुजनेर अस्पताल में लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया, जिसने एक नवजात की जान ले ली। सफल प्रसव के बाद भी एक स्वस्थ बच्चे की मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का आरोप है कि समय रहते ऑक्सीजन मिल जाती तो आज उनका बच्चा जिंदा होता। 

READ MORE: MP में क्रूरता की हदें पार: जिंदा गाय को रिक्शा में बांधकर घसीटता रहा ड्राइवर, लहूलुहान हालत में लोगों ने किया रेस्क्यू

समय पर नहीं दी गई ऑक्सीजन 

जानकारी के मुताबिक राजगढ़ जिले के खुजनेर अस्पताल में एक महिला ने सफल प्रसव के बाद 3.5 पाउंड वजन के स्वस्थ नवजात को जन्म दिया, लेकिन जन्म के कुछ ही देर बाद नवजात शिशु को डॉक्टरों ने उसे ऑब्जर्वेशन के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन तुरंत नवजात को ले जाने को तैयार थे, लेकिन अस्पताल में न तो ऑक्सीजन समय पर नहीं दी गई और न ही समय पर 108 एम्बुलेंस मिली। आधा घंटा तक स्वास्थ्यकर्मी सिर्फ तैयारी करते रहे, और खाली ऑक्सीजन सिलेंडर से नवजात को ऑक्सीजन देने लगे। लेकिन नवजात को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। 

READ MORE: सरकारी स्कूलों पर चलेगा बुलडोजर, एक्शन में नगर निगम, कमिश्नर ने जारी किया आदेश

अस्पताल प्रबंधन और लापरवाह स्टाफ पर कार्रवाई की मांग

आखिरकर, लगभग एक घंटे बाद जब 108 एम्बुलेंस पहुंची और नवजात को लेकर जिला चिकित्सालय लाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने शिशु को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि यदि समय पर ऑक्सीजन लगाकर रेफर किया गया होता, तो बच्चा बच सकता था। अब वे अस्पताल प्रबंधन और लापरवाह स्टाफ पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H