
शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भीख’ वाले बयान पर सियासत शुरू हो गई। राजगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक बापू सिंह तंवर ने उन पर जमकर निशाना साधा। साथ ही मंत्री से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि जनता सरकार से नहीं मांगेगी तो किससे मांगेगी?
‘सरकार से नहीं मांगेंगे तो किससे मांगेंगे?’
पूर्व विधायक बापू सिंह तंवर ने कहा, “जिन कार्यकर्ताओ ने सरकार बनाई, उनको ही भीख देने की बात कर रहे हैं। सरकार से नहीं मांगेंगे तो किससे मांगेंगे? सरकार चुनते ही इस लिए हैं। लोगों को पंगु बना दिया गया है। रोजगार की बात नहीं कर रहे। बेरोजगार युवा आत्महत्या कर रहे हैं। किसान को MSP नहीं दे रहे हैं। जनता को मांगने का अधिकार है।”
पूर्व विधायक ने बताया जनता का अपमान
उन्होंने आगे कहा, ” जनता के कल्याण के लिए ही सरकार होती है। एक तरफ कहते हैं कि जनता के लिए सरकार का खजाना खुला हुआ है, कोई कमी नहीं आयेगी। दूसरी ओर किसी ने अगर कुछ मांग लिया तो भिखारी बोलकर उसका अपमान कर रहे। ये संपूर्ण मध्यप्रदेश की जनता का अपमान है।”
क्यों मचा है बवाल?
दरअसल, कल शनिवार को मंत्री प्रह्लाद पटेल राजगढ़ जिले के सुठालिया में वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत हो गई है। उन्होंने कहा कि लोग नेताओं को माला पहनाकर अपनी मांगों का पत्र थमा देते हैं।” मंत्री ने इस आदत को गलत बताया और लोगों से देने की भावना विकसित करने की बात कही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें