सुशील खरे, रतलाम. लग्जरी कार चोरी के मामले में पुलिस ने मुंबई के चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को लगभग 450 किलोमीटर दूर सागर जिले के जंगल से पकड़ा गया है और कार भी बरामद की गई है.

यह मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र का है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को अज्ञात बदमाश ने रिची क्रेन सर्विस के ऑफिस से फॉर्च्यूनर चोरी कर लिया था. फरियादी गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर जांच शुरू की गई. जांच टीम ने चोर की तलाश में नाकेबंदी कर चेकिंग की. संभावित सभी रूट पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए.

इसे भी पढ़ें- रिटायर्ड ‘Audit officer’ के खाते से रुपए ठगने वाले आरोपी गिरफ्तार, Phone-Pay से निकाले थे 3 लाख रुपए

फुटेज के आधार पर संदेही आशुतोष को जिला सागर के कुंदुर के जंगल से गिरफ्तार किया गया. जो कि मुंबई के बोरीवली का रहने वाला है. पूछताछ में उसने कार चुराना कबूल किया. आरोपी ने बताया कि कार की नंबर प्लेट बदल दी थी. आरोपी के खिलाफ मुंबई लूट का मामला दर्ज है. बाद में आरोपी रतलाम आकर रिची क्रेन सर्विस पर ही काम करने लग गया था.

इसे भी पढ़ें- डोली की जगह उठी अर्थी: शादी के 4 दिन पहले युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए आखिर क्यों उठाया खौफनाक कदम

जहां से नौकरी छोड़कर वह मुंबई चला गया था. चोरी के लिए वह ट्रेन से रतलाम आया और रेल नगर से एक बाइक चुराई. वारदात के दिन वह रिची क्रेन सर्विस की ऑफिस की दीवार फांदकर अंदर गया और गाड़ी की चाबी चोरी की. बाद में वह कार लेकर सागर की ओर चला गया. आरोपी से अन्य मामले में भी पूछताछ की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H