सुशील खरे, रतलाम.  नगर निगम के पूर्व उपायुक्त और वर्तमान में नगर निगम के लेखाधिकारी विकास सोलंकी के घर पर EOW ने छापा मारा है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की जा रही है. विकास सोलंकी के पिता नंदकिशोर सोलंकी के धार स्थित घर पर भी एक टीम पहुंची है. जांच में अब तक 6 भूखंड, दो बस, दो मकान सहित करीब 4 करोड़ रुपये की संपत्ति का ब्यौरा मिला है, जो आय से 240% अधिक है. कैश और बैंक अकाउंट की जांच चल रही है.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में सोमवार तड़के करीब चार बजे आर्थिक अपराध अन्वेष्ण (ईओडब्ल्यू) की टीम नगर निगम के लेखापाल विकास सोलंकी के ग्लोबस सिटी कॉलोनी स्थित घर पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. ईओडब्ल्यू इंदौर के डीएसपी पवन सिंघल के नेतृत्व में 12 सदस्यों की आई टीम ने घर में दस्तावेज खंगाले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- MP में EOW का छापा: रतलाम में लेखाधिकारी के घर पर दी दबिश, धार में पिता के घर भी पहुंची टीम

दरअसल, EOW इंदौर द्वारा विकास सोलंकी के पिता आरोपी नंदकिशोर सोलंकी के खिलाफ भ्रष्टाचार से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने की शिकायत सही पाए जाने पर धारा 7 (सी), 13 (1) बी, 13(2), भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. प्रारंभिक तौर पर ही संपत्ति आय से लगभग 240 प्रतिशत अधिक पाई गई है.

विकास सोलंकी के पिता नंदकिशोर सोलंकी धार जिले के ग्राम रिंगनोद में सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक हैं. धार और रतलाम में एक साथ कार्रवाई की गई है. बता दें कि विकास सोलंकी नगर निगम में पूर्व में उपायुक्त भी रहे हैं. मार्च 2024 में हुए नगर निगम के साधारण सम्मेलन में परिषद ने प्रस्ताव पारित कर उन्हें उपायुक्त के कार्य से मुक्त कर दिया था. इसके बाद सिविक सेंटर के 22 प्लाटों की कम दर में रजिस्ट्री के मामले में लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने तत्कालीन निगमायुक्त एपीएस गहरवार, विकास सोलंकी सहित 36 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसमें नगर निगम के अधिकारी के साथ क्रेता विक्रेता भी आरोपी बनाए गए हैं.

विकास सोलंकी की पत्नी जिला पंचायत में लेखाधिकारी है, जबकि पिता नंदकिशोर सोलंकी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक हैं. उनके भाई की इंदौर-जोबट मार्ग पर बस चलती है.

सर्च में अभी तक मिली संपत्ति

पेट्रोल पंप : भूमि सर्वे क्रमांक 3177/2/2 ग्राम रिंगनोद जिला धार पर निर्माणाधीन है.
सात भूखंड : त्रिमूर्ति नगर राजगढ़, दलपुरा राजगढ में भूखंड, के कागजात मिले.
ग्राम रिंगनोद में एक मकान, रतलाम में ग्लोबस टाउनशिप 10000 वर्गफीट क्षेत्र में मकान. दो 52 सीटर डीलक्स बसें, एक चार पहिया वाहन, 6 दो पहिया वाहन मिले हैं. रतलाम से जमीन की रजिस्ट्री और 45 हजार रुपए और अन्य दस्तावेज EOW वाले ले गए. ऐसा विकास सोलंकी का कहना है.

टीम दोनों स्थानों पर दस्तावेज, आभूषण, बैंक खातों औप नगद आदि से संबंधित सर्च कर रही है. कार्रवाई के दौरान और अधिक संपत्ति मिलने की संभावना है. अभी तक मिली संपत्ति का मूल्य 4 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. ईओडब्ल्यू इंदौर की डीएसपी मधुर वीणा गौड के नेतृत्व में रिंगनोद धार में और पवन सिंघल के नेतृत्व में रतलाम में एक साथ कार्रवाई चल रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m