सुशील खरे, रतलाम. जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने 20,000 रुपये की रिश्वत लेते सरपंच का रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के मिलने वाली राशि की दूसरी किस्त अकाउंट में डलवाने के एवज में घूस की डिमांड की थी.
बात दें इस कार्रवाई को उज्जैन लोकायुक्त ने अंजाम दिया है. दरअसल, ग्राम बिंजाखेड़ी के रहने वाले विनोद डाबी ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा को शिकायती आवेदन दिया था. जिसमें उसने बताया था कि उसकी मां सुगन बाई के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति की दूसरी किस्त अपनी मां के खाते में डलवाने के लिए सरपंच घनश्याम कुमावत ग्राम पंचायत इटावा खुर्द 20 हजार की डिमांड की है.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा के मंदिर में भी भ्रष्टाचार: पीएम श्री हाई स्कूल में 10 लाख रुपए का घोटाला, प्रिंसिपल पर लगे गंभीर आरोप
पैसे लेते रंगेहाथों पकड़ाया सरपंच
शिकायत के आधार पर जांच की गई. जांच में यह बात सही पाई गई. जिसके बाद गुरुवार को आवेदन ने जैसे ही सरपंच के हाथों में 20 हजार रुपये थमाए, टीम ने उसे रंगेहाथों धर दबोचा. फिलहाल, लोकायुक्त पुलिस आरोपी सरपंच के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें