सुशील खरे, रतलाम। भारत आदिवासी पार्टी से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को चौथे दिन (शनिवार) जमानत मिल गई है. तीन दिनों से जेल में बंद विधायक के समर्थक जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसके अलावा मौन धरने और सोशल मीडिया पर धोलावाड़ से पेयजल रोकने की भी चेतावनी दी थी. नतीजतन एसडीएम कोर्ट ने विधायक और उनके समर्थकों को जमानत देना पड़ा.

दरअसल, 6 दिसंबर को विधायक कमलेश्वर डोडियार जिला अस्पताल पहुंचे थे. जहां उनका डॉ. सीपीएस राठौर के साथ विवाद हो गया था. इसके बाद अगले दिन विधायक धरने पर बैठ गए थे. धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया था. वहीं डॉक्टरों ने भी विधायक के बर्ताव को लेकर थाने में शिकायत की थी.

इसे भी पढ़ें- MLA कमलेश्वर डोडियार गिरफ्तार, पुलिस ने साथियों को भी भेजा जेल: आदिवासी महाआंदोलन में कई राज्यों के नेताओं के आने का था दावा, पहुंचे 100 से भी कम

इधर, डॉक्टर के सस्पेंड नहीं होने के विरोध में विधायक और उनके समर्थकों ने 11 दिसंबर बुधवार को बिना अनुमति के नेहरु स्टेडियम में आंदोलन करने वोले थे. जहां जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर में भीड़ नहीं आ सके, इसलिए बैरिकेडिंग की थी. साथ ही विधायक डोडियार को गिरफ्तार भी किया था. फिलहाल, विधायक सहित 13 समर्थकों जमानत मिल गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m