सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, यहां पुलिस कर्मियों से भरा स्कार्पियों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में चार पुलिस कर्मी घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

READ MORE: 9वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत: दर्द से तड़पते बच्चे को गोद में लेकर बैठा रहा हॉस्टल सहायक, घटना CCTV में कैद 

सब इंस्पेक्टर और आरक्षक की मौत 

जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में 8 लेन पर हुआ। जहां बिहार पुलिस एसओजी की स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर समेत एक आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चार अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों में सब इंस्पेक्टर मुकुंद कुमार और आरक्षक विकास कुमार शामिल है। 

READ MORE: एक्सप्रेस-वे पर शारीरिक संबंध बनाने का मामला: बीजेपी नेता मनोहर की साथी महिला की हो गई पहचान, पुलिस ने किया बड़ा दावा

मौके पर पुलिस के आलाधिकारी 

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना की जांच में जुट गई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम के SP अमित कुमार, ASP राकेश खाखा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात की समीक्षा की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H