शब्बीर अहमद,भोपाल। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अच्छी खबर है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश का सबसे बड़ा क्वारेंटाइन सेंटर बनकर तैयार हो गया है. यहां के नेहरू स्टेडियम में बनाए गए इस सेंटर का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निरीक्षण किया.

एक हजार बिस्तर का क्वारेंटाइन सेंटर 
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी और जिला प्रशासन के सहयोग से यहां पर एक हजार बिस्तर का क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां पर असिम्प्टमैटिक मरीजों को रखा जाएगा. यहां इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर भी उपलब्ध रहेगा. कोरोना काल में बहुत तेजी से निर्मित इस सेंटर के लिए सीएम शिवराज ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और उनकी टीम को बधाई दी है.

Read More :  बच्चों को तीसरी लहर से बचाने एमपी में बनेगा 360 बिस्तरों का आईसीयू, कोविड अस्पतालों में बढ़ेंगे 1267 बेड

इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि यह कोविड केयर सेंटर समाज की ताकत का प्रतीक है, जो सेवा करने आगे आई है. सेवा ही संगठन का आह्वान हमारे उच्च राष्ट्रीय नेताओं ने किया है. उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में 78 हजार मरीज होम आइसोलेटेड हैं. उन्होंने कहा जिनके घर छोटे या जगह की कमी है वे भी यहां आकर रह सकते हैं. इस कोविड सेंटर में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रदेश को कई सौगातें दी हैं.

Read More :  राहतभरी खबर : MOIL बनाएगा मध्यप्रदेश के 5 जिलों में 350 बेड वाला कोविड केयर सेंटर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमारे लिए सेवा सबसे पहले है, बाद में राजनीति. भोपाल इकाई ने माधव सेवा केंद्र नाम से इस कोविड सेंटर को बनाया है. कोरोना की चेन ब्रेक करने में यह सेंटर अहम भूमिका निभाएगा. इस काम में भोपाल की कई सामाजिक संस्था हमारे जुड़ी हैं.

Read More :  चोरों की नजर भारतमाला परियोजना पर, कर्मचारियों पर पथराव कर 10 टन सरिया की चोरी, 2 टन सरिया बरामद