निलेश भानुप्रिया, झाबुआ। कोरोना संक्रमण काल में अपराधियों की तरह चोरों के भी हौसले बुलंद है. जिले के थांदला थाना क्षेत्र में चोरों द्वारा भारत माला परियोजना कंपनी के कर्मचारियों पर पथराव कर 10 टन सरिया चोरी करने का मामला सामने आया है. चोरी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो टन सरिया बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

भारतमाला परियोजना जिले के थांदला थाना क्षेत्र के रूपगढ़ ग्राम से होकर गुजर रही

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की भारतमाला परियोजना जिले के थांदला थाना क्षेत्र के रूपगढ़ ग्राम से होकर गुजर रही है. इस परियोजना के तहत दिल्ली-मुंबई 8 लेन का काम चल रहा है. निर्माण स्थल पर कंपनी द्वारा विभिन्न निर्माण सामग्री रखी गई है. वहां पर रात में चौकीदार सहित कंपनी के कर्मचारी मौजूद रहते हैं.

चोरों ने 2 टन सरिया खलिहान और घरों में छिपा कर रखे थे

बीती रात चोरों ने वहां से कंपनी के कर्मचारियों पर पथराव कर 10 टन सरिया चोरी कर ली. कंपनी के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने आसपास के गांवों में छापेमारी की. चोरों ने 2 टन सरिया खलिहान और घरों में छिपा कर रखे थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचने के पहले ही चोर गांव से भाग गए थे. थांदला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

 Read More : नकली रेमडेसिविर मामला : गुजरात पुलिस के शिकंजे में फंसे संदीप जैन और रिश्तेदारों की दुकानें सील