कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस पर निर्दोष को अपराधी बनाने का आरोप लगा है। यह आरोप पंचर बनाने वाले एक युवक के परिवार ने लगाए हैं। उन्होंने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस अधिकारियों को दिए हैं, जिसकी जांच की जा रही ही है। यह मामला अवैध रूप से शराब बेचने से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, ग्वालियर थाना क्षेत्र के लधेड़ी में रहने वाले शिवस्वरूप सिंह बैस ने बताया उनके बेटे सूर्य प्रताप उर्फ छोटू बैस को पुलिस ने 9 अप्रैल को अवैध शराब बेचने के आरोप में जेल भेज दिया है। उससे 7 पेटी अवैध शराब बरामद होना बताया है, लेकिन पुलिस की कहानी पूरी झूठी है। क्योंकि जब पुलिस ने सूर्य प्रताप उठाया था, उस समय वह दुकान पर था। तभी ग्वालियर थाने का सिपाही कमल परिहार और विवेक तोमर दुकान पर आए और उसे बाइक पर बैठाकर ले गए। इस समय उसके पास कुछ भी नहीं था, लेकिन नूरगंज सेवा नगर पुलिस चौकी पर थाने की गाड़ी को बुलाया गया, जिसमें पहले से ही अवैध शराब की पेटियां रखी हुई थी, जिसे सूर्य प्रताप का बताकर उसे जेल भेज दिया गया।

परिजनों ने बाजार में लगे सीसीटीवी के फुटेज निकाले हैं, इनमें पुलिस की फर्जी कार्रवाई साफ दिख रही है। यह पूरा खेल पुलिसकर्मियों ने शराब कारोबारी के इशारे पर किया है। जिसकी शिकायत शिवस्वरूप सिंह बैस ने पुलिस अधिकारी आईजी और एसपी से की है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस अधिकारियों को थमाए हैं। इस मामले में सीएसपी अशोक जादौन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सूर्य प्रताप पर कार्रवाई क्यों हुई, उसे पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H