सुधीर दंडोतिया, भोपाल। आजीविका मिशन में हुई गड़बड़ी के मामले में पूर्व CEO ललित मोहन बेलवाल की मुश्किलें बढ़ गई है। EOW ने रिटायर्ड आईएफएस अफसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन पर आजीविका मिशन में नियम विरुद्ध नियुक्ति के आरोप लगे हैं। बता दें कि रिटायर्ड IFS अधिकारी ललित मोहन बेलवाल, पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के करीबी हैं। आजीविका मिशन में संचालक रहते हुए भी उन पर गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे थे।
भोपाल के राजेश मिश्रा ने की थी ललित मोहन बेलवाल के खिलाफ शिकायत
दरअसल, भोपाल निवासी राजेश मिश्रा ने EOW में शिकायत की थी। जिसके बाद एमपी राज्य रोजगार गारंटी परिषद की तत्कालीन अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी नेहा मारव्या ने इसकी विस्तृत जांच की। रिपोर्ट के आधार पर ईओडब्ल्यू ने पूर्व आईएफएस और राज्य आजीविका मिशन के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी ललित मोहन बेलवाल के खिलाफ जांच शुरू की।
तत्कालीन विभागीय मंत्री की आपत्तियों को भी किया था दरकिनार
जांच में पाया गया कि ललित मोहन बेलवाल ने प्रतिनियुक्ति के समय साल 2015 से 2023 के बीच अपने पद का दुरुपयोग करते हुए राज्य परियोजना प्रबंधक के पदों पर सलाहकारों की अवैध नियुक्ति की थी। उन्होंने मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विभाग सचिव के निर्देशों को दरकिनार करते हुए और संबंधित दस्तावेजों में छेड़छाड़ करते हुए तत्कालीन विभागीय मंत्री की आपत्तियों को भी नजरअंदाज करते हुए यह नियुक्तियां की थी।
जांच रिपोर्ट में हुए कई खुलासे
विस्तृत जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि जिस मानव संसाधन मार्गदर्शिका के नियमों के आधार पर स्वीकृत पदों के विरूद्ध श्री बेलवाल द्वारा नियुक्तियां की गई है वह मानव संसाधन मार्गदर्शिका तब अस्तित्व में नहीं थी। साथ ही यह भी पाया गया कि अवैधानिक नियुक्तियों के साथ-साथ अन्य संवर्गों में लागू जीवन यापन लागत सूचकांक को भी नजरअंदाज करते हुए अवैध नियुक्तियों के मानदेयों में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की गई थी।
शुक्ला परिवार के सदस्यों की बिना योग्यता की थी नियुक्ति
आरोप है कि ललित मोहन बेलवाल ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बिना योग्यता के सुषमा रानी शुक्ला और उनके परिवार के सदस्यों देवेन्द्र मिश्र, अंजू शुक्ला, मुकेश गौतम, ओमकार शुक्ला और आकांक्षा पाण्डे की आजीविका मिशन के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें