शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने “सोयाबीन उपार्जन सहित खाद बीज उपलब्धता एवं वितरण” की समीक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि उर्वरक की मांग बढ़ने पर कालाबाजारी, अवैध भंडारण, नकली उर्वरक निर्माण की संभावना रहती है। अतः पुलिस का सहयोग लेते हुए निरीक्षण और चेकिंग की व्यवस्था को बढ़ाया जाए। उन्होंने कमिश्नर कलेक्टर की उर्वरक व्यवस्था पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कालाबाजारी करने वालों, मिलावट, मिस ब्रांडिंग और नकली उर्वरक खपाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा उर्वरक अवैध परिवहन पर नियंत्रण के लिए एक जिले से दूसरे जिले में उर्वरक मूवमेंट पर सतत निगरानी जरूरी है।

देश की अन्य राष्ट्रों पर निर्भरता

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि रबी सीजन के लिए पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है। रबी फसलों के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्वों की पूर्ति एनपीके और नाइट्रोजन कर देते हैं, लिक्विड नैनो यूरिया की उपलब्धता भी पर्याप्त है। किसानों द्वारा इनके उपयोग से देश की अन्य राष्ट्रों पर निर्भरता भी कम होगी। अतः किसानों को एनपीके आदि के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए। उल्लेखनीय है कि कृषि क्षेत्र में बेहतर उत्पादन ले रहे आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के किसान भी इन उर्वरकों का बड़े पैमाने पर उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने की भी आवश्यकता बताई। बैठक में सांसद, विधायक, मंत्रीगण सहित जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित प्रमुख अधिकारी वर्चुअली जुड़े।

आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में खाद और बीज वितरण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वितरण केंद्रों पर खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और किसानों को बिना परेशानी और विलंब के वितरण सुनिश्चित करने के लिए समय रहते आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिलों के प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार के जिलों में खाद और बीज वितरण व्यवस्था की बैठक कर समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m