कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पोहा कारोबारी के साथ लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार तीन बदमाशों पर ओवरटेक कर रोकने और स्कूटर सहित उसकी डिक्की में रखे 1 लाख 65 हजार रुपए की लूट कर ली गई। कारोबारी अपनी दुकान को बंद कर घर वापस जा रहा था।फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
READ MORE: मेरे ताऊ जिला पंचायत के CEO, बड़े टेंडर दिलवा दूंगा… झांसा देकर ठग लिए पांच लाख रुपए, सामने आई सच्चाई तो…
स्कूटी को ओवरटेक कर रोका
दरअसल मामला शहर के कोटेश्वर मंदिर के पास घघोई कॉलोनी के रहने वाले पोहा कारोबारी राम किशन गुप्ता का हैं। वह दाल बाजार स्तिथ अपनी उमा ट्रेडर्स फर्म से काम पूरा कर घर लौट रहे थे। उनके पास दिनभर के व्यापार में आया लगभग 1 लाख 65 हजार रुपए कैश था। जिसे वह अपनी स्कूटी की डिक्की में रखकर घर के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान जब वह लक्ष्मण तलैया की तरफ पहुंचे ही थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनको ओवरटेक कर रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। बाइक सवारों ने आरोप लगाया कि वह पीछे रास्ते मे उनके साथी का एक्सीडेंट करके आए है। इस तरह उनकी गाड़ी को रोक लिया, जैसे ही वह गाड़ी से उतर कर बात करने लगे,शातिर बदमाश मौका पाकर एक्टिवा स्टार्ट कर उसे लूट ले गए,जिसके चलते उसमे रखी रकम भी बदमाशों के हाथ लग गई।
READ MORE: सूने मकान में चोरों ने लगाई सेंध: महाकुंभ में स्नान करने गया था परिवार, इधर सोने-चांदी के जेवर और नकद कर दिया पार
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
कारोबारी जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक बाइक सवार दो बदमाश भी वहां से फरार हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. पुलिस ने तत्काल शहर में नाकाबंदी कर बाइक सवार बदमाशों और कारोबारी से लूटे गए स्कूटर की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे, फिलहाल पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार तीनों बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें