हरीशचंद्र शर्मा, बड़वाह। खरगोन के सनावद में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दिग्गज नेता स्वर्गीय ताराचंद पटेल की मूर्ति का अनावरण किया. इसके साथ ही पुस्तक का विमोचन किया. इस कार्यक्रम में सचिन पायलट सहित तमाम कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.
सचिन पायलट ने कहा कि स्वर्गीय ताराचंद पटेल हमेशा मुस्कुराते थे. हंसते थे. उनके चेहरे पर कभी गुस्सा नहीं देखा. उनमें यह कला थी कि अपने समाज के साथ दूसरे समाजों को भी जोड़ कर सबका भला करना था और समाज के उत्थान में कार्य किए हैं. वह शिक्षा के क्षेत्र में हो, समाज के संगठित होने के क्षेत्र में या कुरीतियों को दूर करने के लिए. उनके उठाए कदम आज भी मील का पत्थर है.
दिग्विजय सिंह ने ताराचंद पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी उपलब्धि के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मैं जब मां नर्मदा की परिक्रमा की और निर्माण के जिन-जिन ग्रामों से में गुजारा तो वहां पर हर ग्राम में एक भव्य धर्मशाला देखा. यह धर्मशाला इस प्रीत पुरुष ताराचंद पटेल के कार्यों को और उनकी सोच के बखान करती है. मैं आज इस मंच से स्वर्गीय ताराचंद पटेल के नाम से सनावद कृषि उपज मंडी के नामकरण की अनुशंसा करता हूं.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि ताराचंद पटेल एक ऐसा व्यक्ति थे उन्होंने समाज को संगठित किया. समाज को शिक्षा के क्षेत्र में समाज को स्वालंबन के क्षेत्र में और कृषि को व्यापार बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उसका परिणाम यह है कि आज निर्माण के हर ग्राम में किसानों की तीन-तीन मंजिला मकान यह उनकी समृद्धि के प्रतीक है. हमें ताराचंद पटेल के जो कार्य हैं उनके जो सिद्धांत है उन पर चलकर ही आगे बढ़ना है.
वहीं सांसद विवेक तंखा ने कहा कि मैं ताराचंद पटेल को तब से जानता हूं जब से वो सांसद थे. दिल्ली और दूसरे प्रांतो में अगर खरगोन जिले की कोई पहचान है तो वह ताराचंद पटेल हैं. ताराचंद पटेल के नाम से ही लोग निमाड़ को पहचानते हैं तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.
दरअसल यह कार्यक्रम रेवा गुर्जर कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया था. निमाड़ के गुर्जर रतन कहे जाने वाले पूर्व सांसद और पूर्व विधायक स्वर्गीय ताराचंद पटेल की मूर्ति के अनावरण और उनके जीवन पर लिखी ‘निर्माण का ध्रुव तारा’ नामक पुस्तक का विमोचन सचिन पायलट ने किया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक