
उमेश यादव, सागर. जिले की सुरखी विधानसभा में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाएगा. जिसका फाइनल मुकाबला जैसीनगर के क्रिकेट स्टेडियम में होगा और इस महाकुंभ के फाइनल मैच में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह सागर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है.
आयोजक युवा शक्ति संगठन के सदस्य आकाश सिंह राजपूत के अनुसार, पांच मंडलों से विजेता और उपविजेता कुल 10 टीमों के मुकाबले 17 मार्च से शुरू होंगे. जो जैसीनगर के गोविंद स्टेडियम में खेले जाएंगे. मंडल की विजेता टीमों के बीच मैच होने के बाद उनमें विजेता दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा. फाइनल मैच 21 मार्च को खेला जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें- IPL 2025: MP के ये खिलाड़ी में होंगे आमने-सामने, जानिए कौन किस टीम ने जड़ेगा छक्के-चौके…
बता दें कि सागर की सुरखी विधानसभा में क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन चल रहा है. इसमें 610 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया है. मंडल स्तर पर हुए मैचों के बाद मंडल के फाइनल मुकाबले कराए गए हैं. मंडल की विजेता टीमों के बीच 17 मार्च से मैच खेले जाएंगे. जिसमें से दो टीमें क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल में पहुंचेंगी और यह टूर्नामेंट लगातार 90 दिनों से खेला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- सत्ता का नशा है जनाब ? BJP विधायक के बेटे ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, प्रतिबंध के बाद भी खजराना गणेश मंदिर के गर्भ गृह में घुसकर की पूजा
साथ ही क्रिकेट महाकुंभ में शामिल होने आ रहे पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि 21 मार्च को मैं विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए सागर के जैसीनगर आ रहा हूं. यह टूर्नामेंट दो बार लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुका है. यह अद्भुत टूर्नामेंट है. जिसमें मैं शामिल हो रहा हूं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें