उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के करीला में शनिवार रात पुराने विवाद के चलते एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। 35 वर्षीय अरविंद अहिरवार की चार-पांच लोगों ने कैंची, लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई, जब अरविंद अपने घर के पास मंदिर के बाहर बैठा था। आरोपियों से उसकी बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक विवाद में बदल गई। सिर में गंभीर चोट और पेट व सीने में कैंची से हुए घाव के कारण अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई।
READ MORE: दर्दनाक हादसा: रक्षाबंधन पर मौसी के घर आए 15 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत, 4 घंटे बाद भी लापता, आपदा प्रबंधन टीम नदारद
विवाद के दौरान बीच-बचाव करने आए अरविंद के छोटे भाई, 22 वर्षीय साहब अहिरवार, भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं, और पुराने विवाद के चलते यह हमला हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में पुराना विवाद हत्या का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें