अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश का सतना जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां पदस्थ डॉक्टर लवकेश सोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन पर मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 500 रुपए की अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। वीडियो में डॉक्टर साफ तौर पर मेडिकल बनाने के लिए 500 रुपए मांगते नजर आ रहे हैं। जब युवक ने यह राशि देने से मना कर दिया, तो डॉक्टर ने मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने से इंकार कर दिया। 

READ MORE: ‘बस लौट आओ सविता… घर तुम्हारे बिना वीरान है’, दो बच्चों संग गायब हुई पत्नी, तलाश में दर-दर भटक रहा पति

वीडियो में हुई बातचीत से स्पष्ट होता है कि यह एक आम प्रक्रिया बन चुकी है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल सरकारी स्वास्थ्य सेवा का प्रमुख केंद्र है, जहां रोजाना सैकड़ों लोग इलाज और दस्तावेजों के लिए आते हैं। ऐसे में अगर यहां रिश्वत जैसी घटनाएं होती हैं, तो यह न केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती हैं, बल्कि गरीब व जरूरतमंद लोगों के साथ अन्याय भी है।

READ MORE: डॉक्टर ने नर्स को दी ‘टुकड़े-टुकड़े’ करने की धमकी! महिला नर्सिंग ऑफिसर ने लगाए गंभीर आरोप, मचा बवाल 

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि डॉक्टर ही इलाज करने या मेडिकल बनाने के बदले पैसे मांगेंगे, तो आम आदमी न्याय के लिए कहां जाएगा। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब लोगों ने सीएमएचओ एवं कलेक्टर से इस पर तत्काल संज्ञान लेने और डॉ. लवकेश सोनी के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H