अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली नायब तहसीलदार राजेंद्र मांझी की पत्नी के साथ दिनदहाड़े ठगी की वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने SDM बंगले के सामने महिला से लाखों रुपये के गहने की ठगी की और फरार हो गए। ठगी का शिकार हुई नायब तहसीलदार की पत्नी ने बताया कि सुबह के समय जब वो मॉर्निंग वॉक पर निकली थी तभी दो बदमाश बाइक से आए और बीमारी और गृह अशांति के तंत्र बाधा और धार्मिक भय बताकर उनके मंगलसूत्र, कान की बाली और नोजपिन उतरवा कर ले गए।
READ MORE: बाइक विवाद से भड़का झगड़ा: सगे भाइयों ने युवक को मारी गोली, वारदात के बाद फरार
घटना के बाद डरी-सहमी महिला थाने जाने के बजाय सीधे अपने घर पहुंची। फोन पर अपने परिजनों को घटना की सूचना दी, ठगी की सूचना मिलने पर नागौद थाना पुलिस नायब तहसीलदार के घर पहुंची और पीड़ित महिला से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।
READ MORE: सोशल मीडिया में हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणीः आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
यह पहली बार नहीं है जब नागौद में इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले भी सिंहपुर चौराहे के पास बैंक के निकट एक महिला के साथ इसी तरह की ठगी पहले भी हो चुकी है। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए छानबीन तेज कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें