
अनमोल मिश्रा, सतना। Satna EOW Raid: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। लेकिन इसके बाद भी घूसखोर कर्मचारी और अधिकारी रिश्वत लेना बंद नहीं कर रहे हैं। इसी कड़ी में सतना में EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। घूसखोर निर्माण कार्य की एवज में 10 प्रतिशत कमीशन की डिमांड कर रहा था।

दरअसल, ग्राम पंचायत सोहौला में एक किसान ने रोजगार गारंटी के तहत पानी सफाई करवाने के लिए वाटर टैंक और 2 नालियों के निर्माण के लिए आवेदन दिया था। जिसकी कुल लागत 1 लाख 60 हजार रुपए थी। इसके लिए रोजगार सहायक की रिपोर्ट और आईडी की जरूरत थी। रोजगार सहायक पंकज तिवारी ने किसान से पैसों को पास कराने की एवज में 5 हजार रुपए की घूस मांगी थी।
शिकायतकर्ता भगवान दास चौरसिया ने इसकी शिकायत रीवा EOW में कर दी। जांच में शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद जाल बिछाकर घूसखोर को सतना के बाबूपुर ग्राम पंचायत में संस्कृत विद्यालय के सामने बुलाया गया। जैसे ही उसने पैसे लिए, EOW ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

रीवा EOW एसपी डॉ. अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया, 1 लाख 60 हजार रुपए का कंस्ट्रक्शन का काम था। जिसमें इनकी अनुमति लगती थी। इसी काम को करने के एवज में उन्होंने 10 प्रतिशत कमीशन यानी 16 हजार रुपए मांगे थे। इसी की पहली किश्त 5 हजार रुपए लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें